जब भी
काफिला
आंसुओं का
गुजरा है
कागज के पथ पर
बदल गया
हर एक कतरा
आंसू का
कुछ इस कदर
अल्फाजों में
कि
दे सकता है
नाम
कोई भी
कुछ भी
पर
हकीकत यह है कि
वसीयत है
मेरे अरमानों की !
काफिला
आंसुओं का
गुजरा है
कागज के पथ पर
बदल गया
हर एक कतरा
आंसू का
कुछ इस कदर
अल्फाजों में
कि
दे सकता है
नाम
कोई भी
कुछ भी
पर
हकीकत यह है कि
वसीयत है
मेरे अरमानों की !
2 comments:
आपकी शैली बहुत ही अच्छी है
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
Post a Comment