यारों की
इस महफ़िल में
हर कोई
खुश नजर आता है
हर एक की
तक़दीर का सितारा
चमकता हुआ
नजर आता है
एक हम है
सितारा तो दूर
जिन्दगी से भी
बेजार नजर आते है
भूले से काश
कोई सितारा
टूट क़र
हमारे दामन में भी
आ गिरता !
इस महफ़िल में
हर कोई
खुश नजर आता है
हर एक की
तक़दीर का सितारा
चमकता हुआ
नजर आता है
एक हम है
सितारा तो दूर
जिन्दगी से भी
बेजार नजर आते है
भूले से काश
कोई सितारा
टूट क़र
हमारे दामन में भी
आ गिरता !
No comments:
Post a Comment