Mar 30, 2010

महफ़िल


यारों की
इस महफ़िल में
हर कोई
खुश नजर आता है
हर एक की
तक़दीर का सितारा
चमकता हुआ
नजर आता है
एक हम है
सितारा तो दूर
जिन्दगी से भी
बेजार नजर आते है
भूले से काश
कोई सितारा
टूट क़र
हमारे दामन में भी
आ गिरता !

No comments: