Mar 29, 2010

घोटसाला


जिसने किया है
बड़े से बड़ा
घोटाले पे घोटाला
उसका बड़ा है
इस दुनिया में
बोल बाला
साथ-साथ
साफ सुथरी
छविवाला
हाथी
मतवाला
बन सकता है
देश के
नेताओं का
रखवाला
हमप्याला
शायद
साला भी

1 comment:

Yatish said...

"जिसने किया है
बड़े से बड़ा
घोटाले पे घोटाला
उसका बड़ा है
इस दुनिया में
बोल बाला"

बहुत खूब !!!

कभी अजनबी सी, कभी जानी पहचानी सी, जिंदगी रोज मिलती है क़तरा-क़तरा…
http://qatraqatra.yatishjain.com/