जिसने किया है
बड़े से बड़ा
घोटाले पे घोटाला
उसका बड़ा है
इस दुनिया में
बोल बाला
साथ-साथ
साफ सुथरी
छविवाला
हाथी
मतवाला
बन सकता है
देश के
नेताओं का
रखवाला
हमप्याला
शायद
साला भी
बड़े से बड़ा
घोटाले पे घोटाला
उसका बड़ा है
इस दुनिया में
बोल बाला
साथ-साथ
साफ सुथरी
छविवाला
हाथी
मतवाला
बन सकता है
देश के
नेताओं का
रखवाला
हमप्याला
शायद
साला भी
1 comment:
"जिसने किया है
बड़े से बड़ा
घोटाले पे घोटाला
उसका बड़ा है
इस दुनिया में
बोल बाला"
बहुत खूब !!!
कभी अजनबी सी, कभी जानी पहचानी सी, जिंदगी रोज मिलती है क़तरा-क़तरा…
http://qatraqatra.yatishjain.com/
Post a Comment