Apr 8, 2010

जीवन का मोल


आजकल
खेल के
मैदान में
शराब
और
शवाब
का भी
चल रहा है
खूब खेल
टिकटों की
सेल में भी
धडल्ले से चल रहा है
ब्लैकमेल
नेता और अभिनेता भी
बढ-चढ़कर
प्ले कर रहे है
अपना रोल
तोल-तोल के
बोल-बोल के
खिलाडियों का
लगा रहे है
करोडों का मोल
इसी में इनको
नज़र
आ रहा है
अपने
अनमोल जीवन का
मोल
खेलों के
नाम पर
फल-फूल रहा है
ये
अंधेरगर्दी का
खेल
जिस देश में
अनगिनत लोग़
भूख और गरीबी की
मार रहे है
झेल
बेचकर
खून अपना
कुछ पल जीकर
देख रहे है
जिन्दगी का
खेल !



No comments: