शोर मच गया
शोर मच गया
हर दिशां आसमां में
चाँद खो गया
चाँद खो गया
असमंजस में पड़ गया
छोटे से बड़ा
हर एक ग्रह
कहाँ गया
प्यारा सलौना सा
चाँद
आसमां से धरती तक
तारों ने बिछा दिया
अपना जाल
लग रहा है
सजी है आज धरती
एक
दुल्हन की तरह
और
ढूंढ़ रहे है
टिमटिमाते हुए
प्यारे
चाँद को
ढूंढते-ढूंढते
थक कर
जब बुझने से लगे
तभी
समुन्द्र की गहराई में से
लहरों की तरंगो पे
अठखेलिया करता
निकला चाँद
जिसमे
अक्सर चाँद
देखता था
अपने अक्स को
मुस्कराता हुआ बोला
निराश ना हो
ऐ मेरे प्यारे दोस्तों
ओर ना हो जाऊं
दूषित मैं
कुछ क्षण के लिए
गया था छुप
आते देख
अपनी तरफ
एक ओर राकेट को
और
सोचकर
गतिविधिया महाशक्तियों की
छेदकर
मानव की मानवता को
पर्यावरण की चादर को
कर दिया धराशाही
धरती को
नित्य
मिसाइल ओर परमाणू
परिक्षण से
लेकिन
मानो कह रहे हों
अब बारी तुम्हारी है
अ चन्द्रमा
परन्तु
मै तो
समय और सृष्टि की
नियम की कड़ियों से
जुडा हूँ
मुझे तो
हर हाल में
दूषित वातावरण में भी
ब्रहमाण्ड में रहकर
निरन्तर
सृष्टि के लिए
घूमते ही जाना है
अपनी ही धुरी पर
स्थिर गति से
घूमते ही जाना है !
शोर मच गया
हर दिशां आसमां में
चाँद खो गया
चाँद खो गया
असमंजस में पड़ गया
छोटे से बड़ा
हर एक ग्रह
कहाँ गया
प्यारा सलौना सा
चाँद
आसमां से धरती तक
तारों ने बिछा दिया
अपना जाल
लग रहा है
सजी है आज धरती
एक
दुल्हन की तरह
और
ढूंढ़ रहे है
टिमटिमाते हुए
प्यारे
चाँद को
ढूंढते-ढूंढते
थक कर
जब बुझने से लगे
तभी
समुन्द्र की गहराई में से
लहरों की तरंगो पे
अठखेलिया करता
निकला चाँद
जिसमे
अक्सर चाँद
देखता था
अपने अक्स को
मुस्कराता हुआ बोला
निराश ना हो
ऐ मेरे प्यारे दोस्तों
ओर ना हो जाऊं
दूषित मैं
कुछ क्षण के लिए
गया था छुप
आते देख
अपनी तरफ
एक ओर राकेट को
और
सोचकर
गतिविधिया महाशक्तियों की
छेदकर
मानव की मानवता को
पर्यावरण की चादर को
कर दिया धराशाही
धरती को
नित्य
मिसाइल ओर परमाणू
परिक्षण से
लेकिन
मानो कह रहे हों
अब बारी तुम्हारी है
अ चन्द्रमा
परन्तु
मै तो
समय और सृष्टि की
नियम की कड़ियों से
जुडा हूँ
मुझे तो
हर हाल में
दूषित वातावरण में भी
ब्रहमाण्ड में रहकर
निरन्तर
सृष्टि के लिए
घूमते ही जाना है
अपनी ही धुरी पर
स्थिर गति से
घूमते ही जाना है !
1 comment:
दूषित वातावरण में भी
ब्रहमाण्ड में रहकर
निरन्तर
सृष्टि के लिए
घूमते ही जाना है
अपनी ही धुरी पर
स्थिर गति से
घूमते ही जाना है !
... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।
Post a Comment